Friday, June 12, 2009

अतीत के दर्पण में आपातकाल

June of 1975,

The Hon'ble High Court of Allahabad found the sitting Prime Minister Mrs. Gandhi guilty of election fraud, and ordered her to be removed from her seat in Lower house of the Parliament (lok sabha) and banned from running for an additional six years.


Mid-night of June 25th,
Black night for Indian democracy
.

Mrs. Gandhi in turn, recommended President Fakhruddin Ali Ahmed to issue "extraordinary laws" that bypassed parliament altogether, allowing her to rule by decree. She declared a State of Emergency, and in her own words brought democracy "to a grinding halt". Invoking article 352 of the Indian Constitution, she granted herself extraordinary powers and launched a massive crackdown on civil liberties and political opposition.

Right after that black night , Lok nayak Jayprakash Narayan called for the PM's resignation and asked the military and the police to disregard unconstitutional and immoral orders; Jayaprakash Narayan attracted a gathering of 100,000 people at the Ramlila Grounds , Delhi and thunderously recited these lines of Rashtrakavi Ramdhari Singh 'Dinkar''s.


"सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।"

सदियों की ठंढी-बुझी राख सुगबुगा उठी,
मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है;
दो राह,समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।

जनता?हां,मिट्टी की अबोध मूरतें वही,
जाडे-पाले की कसक सदा सहनेवाली,
जब अंग-अंग में लगे सांप हो चुस रहे
तब भी न कभी मुंह खोल दर्द कहनेवाली।
जनता?हां,लंबी - बडी जीभ की वही कसम,
"जनता,सचमुच ही, बडी वेदना सहती है।"
"सो ठीक,मगर,आखिर,इस पर जनमत क्या है?"
'है प्रश्न गूढ़ जनता इस पर क्या कहती है?"
मानो,जनता ही फूल जिसे अहसास नहीं,
जब चाहो तभी उतार सजा लो दोनों में;
अथवा कोई दूधमुंही जिसे बहलाने के
जन्तर-मन्तर सीमित हों चार खिलौनों में।
लेकिन होता भूडोल, बवंडर उठते हैं,
जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढाती है;
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।

हुंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती,
सांसों के बल से ताज हवा में उड़ता है,
जनता की रोके राह,समय में ताव कहां?
वह जिधर चाहती,काल उधर ही मुड़ता है।
अब्दों,शताब्दियों,सहस्त्राब्द का अंधकार
बीता;गवाक्ष अंबर के दहके जाते हैं;
यह और नहीं कोई,जनता के स्वप्न अजय
चीरते तिमिर का वक्ष उमड़ते जाते हैं।
सब से विराट जनतंत्र जगत का आ पहुंचा,
तैंतीस कोटि-हित सिंहासन तय करो
अभिषेक आज राजा का नहीं,प्रजा का है,
तैंतीस कोटि जनता के सिर पर मुकुट धरो।
आरती लिये तू किसे ढूंढता है मूरख,
मन्दिरों, राजप्रासादों में, तहखानों में?
देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे,
देवता मिलेंगे खेतों में, खलिहानों में।
फावड़े और हल राजदण्ड बनने को हैं,
धूसरता सोने से श्रृंगार सजाती है;
दो राह,समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।

No comments: